Dimple Yadav on No Confidence Motion: समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने मणिपुर में जारी हिंसा के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार को घेरा और पूछा कि वह महिलाओं के खिलाफ सभी अपराधों पर तमाशबीन क्यों बनी हुई है.
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट से सपा सांसद डिंपल ने संसद के निचले सदन यानी लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार को चर्चा के दौरान ये हमला बोला.
सपा सांसद ने कहा कि- मणिपुर की घटना बेहद संवेदनशील है. सरकार इस मामले में बेहद असंवेदनशील रही है. यह अहंकारी सरकार है, यह पूरी तरह से मानवाधिकार का उल्लंघन था. हिंसा को अंजाम देने के लिए महिलाओं को साधन के रूप में इस्तेमाल करना संवैधानिक लोकतंत्र में अस्वीकार्य है...यह एक राज्य-प्रायोजित जातीय हिंसा थी.
यहां भी क्लिक करें: No Confidence Motion: लोकसभा में केंद्र पर बरसीं सुप्रिया सुले, 'बीजेपी ने 9 साल में 9 सरकारें गिराई'
वहीं, दिल्ली सर्विल बिल को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मोदी सरकार पर हमलावर दिखे. अखिलेश ने कहा कि- 'बेरोजगारी बढ़ रही है, महंगाई बढ़ रही है और महंगाई सरकार द्वारा प्रायोजित है...किसी ने कभी नहीं सोचा था कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह सब होगा और सरकार ऐसा होते देखेगी...इस सरकार के पास कोई जवाब नहीं है जनता तैयार है और 2024 (चुनाव) में बीजेपी को हटा दिया जाएगा... अगर बीजेपी दिल्ली में सत्ता में होती तो क्या वे यह कानून लाते? क्या बीजेपी उनकी (दिल्ली सरकार) शक्तियां छीन लेती ?'