Dimple Yadav in Loksabha: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह (Mulayam Singh) की सीट मैनपुरी से लोकसभा का उपचुनाव जीत कर दिल्ली पहुंची उनकी बहू डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने सोमवार को संसद में बतौर सासंद शपथ थी. डिंपल यादव को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने सदन के सदस्य की रूप में शपथ दिलाई.
सोनिया गांधी का पैर छूकर डिंपल ने लिया आशीर्वाद
शपथ लेने के बाद डिपंल यादव ने सदन में मौजूद लोकसभा अध्यक्ष को धन्यवाद दिया. वहीं, इसके साथ ही डिंपल ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. इसके बाद डिंपल अपने लिए निर्धारित सीट पर जाकर बैठ गईं.
बता दें की अखिलेश यादव ने नेताजी के निधन से खाली हुई लोकसभा सीट से अपनी पत्नी डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया था. 5 दिसंबर को हुए मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव ने बीजेपी के उम्मीदवार को तीन लाख से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी.