Dinesh lal yadav biography: साल 2001 का दौर... जब देश में मोबाइल कहीं कहीं ही आना शुरू हुए थे... ये वो वक्त था जब गाने कैसेट पर ही सुने जाते थे लेकिन सीडी ने बाजार में दस्तक दे दी थी... उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के टंडवा गांव ( Ghazipur Tandwa Village ) में एक लड़का बिना गद्दी वाली साइकिल पर घूम घूमकर बाजार में कैसेट वालों से अपने गाने बजाने के लिए कहता था. उसके दो एल्बम मार्केट में आए थे- 'बुढ़वा में दम बा' और 'मलाई खाए बुढ़वा'... 2003 में इसी लड़के का एक और एल्बम आया- 'निरहुआ सटल रहे' ( Nirhua Satal Rahe ). अब ये एल्बम इस कदर हिट हुआ कि लड़के को साइकिल से दुकानों पर जाकर गाने बजाने की रिक्वेस्ट नहीं करनी पड़ रही थी...
ये भी देखें- Neha Singh Rathore का गाना 'UP में का बा' पार्ट 3 जारी, बोलीं- सड़क पर बेरोजगार बा...
पूर्वांचल में साइकिल-मोटरसाइकिल चला रहे हर नौजवान की जुबान पर इस गाने के बोल चढ़ चुके थे... शादी समारोह में 'निरहुआ सटल रहे...' गाने की फरमाइश होने लगी थी... इस गाने ने पू्र्वांचल के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ( Dinesh Lal Yadav Aka Nirahua ) को स्टार बना दिया था... गाने की कामयाबी देखकर दिनेश लाल यादव ने नाम के साथ निरहुआ टाइटल भी जोड़ लिया... आइए आज जानते हैं आजमगढ़ से सांसद बने दिनेश लाल यादव ( Azamgarh MP Dinesh Lal Yadav ) की कहानी और उनकी जिंदगी को...
दिनेश लाल यादव का जन्म 2 फरवरी 1979 को गाजीपुर के टंडवा गांव में हुआ था.... दिनेश एक बिरहा परिवार ( Birha Family ) से ताल्लुक रखते थे लिहाजा उन्होंने करियर की शुरुआत भी बिरहा गायकी से ही की. 2003 में निरहुआ सटल रहे गाने ने न सिर्फ उन्हें कामयाबी की बुलंदी पर पहुंचा दिया बल्कि निरहुआ सरनेम भी दे दिया. 2006 में उन्होंने भोजपुरी फिल्म 'हमका अईसा वईसा न समझा' से फिल्मी सफर की शुरुआत की.
2006 में 'चलत मुसाफिर मोह लियो रे', 2008 में 'निरहुआ रिक्शावाला' ( Nirhua Rikshawala ), 2008 में 'प्रतिज्ञा' ने उन्हें नई उड़ान दी. इसी दौरान उन्होंने 2008 में 'परिवार', 2009 में 'रंगीला बाबू', 2009 में 'निरहुआ नंबर-1' और 2010 में 'सात सहेलियों' में भी काम किया. 2012 में निरहुआ अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ 'गंगा देवी' फिल्म में नजर आए. इसी साल वह 'Bigg Boss 6' में भी दिखाई दिए.
2014 में आई उनकी 50वीं फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' ( Nirahua Hindustani ) सुपरहिट रही और ये मल्टीप्लेक्स में भी रिलीज हुई. निरहुआ ने देशभक्ति से भरी फिल्में भी कीं जैसे- 2015 में 'पटना से पाकिस्तान' और 2018 में 'बॉर्डर'... ये फिल्मों भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में बनीं. 2019 में उनकी फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन' की शूटिंग लंदन में हुई और ये ऐसी पहली फिल्म बनी जिसकी शूटिंग भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर लंदन में हुई.
ये भी देखें- Azamgarh Bypolls Result 2022: जीत के बाद मां से मिले Dinesh Lal Yadav Nirahua, मिला ये ज्ञान
2019 में वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी नजर आए. ओटीटी पर आई फिल्म 'हीरो वर्दीवाला' में वे पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई दिए. ये भी भोजपुरी भाषा की पहली वेब सीरीज रही.
दिनेश लाल यादव गाजीपुर के बिरहा परिवार से आते हैं. वह यादव समुदाय से हैं जो यूपी में ओबीसी श्रेणी में आती है. दिनेश लाल यादव ( Dinesh Lal Yadav Father Name ) के पिता का नाम कुमार यादव है और उनकी ( Dinesh Lal Yadav Mother Name Name ) मां चंद्रज्योति यादव हैं. दिनेश के छोटे भाई प्रवेश लाल यादव हैं और वह भी भोजपुरी इंडस्ट्री में हैं.
दिनेश लाल यादव के दो चचेरे भाई विजय लाल यादव और प्यारे लाल यादव हैं. विजय लाल को 'बिरहा सम्राट' के तौर पर जाना जाता है और प्यारे लाल एक मशहूर लिरिसिस्ट और लेखक हैं. दिनेश लाल की शादी साल 2000 में मंसा यादव से हुई थी. उनके दो बेटे और एक बेटी है. बेटों का नाम अमित यादव और आदित्य यादव हैं. दिनेश लाल यादव की बेटी का नाम अदिति यादव है.
दिनेश लाल यादव के घर में भाई गायकी में थे लेकिन उनका बचपन कलकत्ता में झुग्गी झोपड़ी में बीता. पिता यहां एक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे. तब दिनेश लाल यादव पिता के साथ कोलकाता के आगरपाड़ा एरिया में रहा करते थे. पिता तब 35 रुपये महीना कमाते थे और इसी तनख्वाह में वह 7 लोगों का परिवार पालते थे.
2019 के आम चुनाव में बीजेपी ने जातीय समीकरण देखते हुए दिनेश लाल यादव को आजमगढ़ से चुनावी मैदान में उतारा. दिनेश लाल के सामने थे समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रमुख अखिलेश यादव. बीजेपी की रणनीति ये थी कि भोजपुरी स्टार होने की वजह से यादव जाति का बड़ा वोट हासिल कर पाएंगे. हालांकि तब अखिलेश एसपी और बीएसपी के साझा उम्मीदवार थे. अखिलेश को 60 फीसदी वोट मिले और उन्होंने दिनेश लाल यादव को करारी शिकस्त दी.
इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश जब विधायक बने तो उन्होंने ये सीट छोड़ दी. कहते हैं कि राजनीति में कब क्या हो जाए, कहा नहीं जा सकता. वैसा ही कुछ यहां भी हुआ. इस बार अखिलेश और मायावती के रास्ते अलग हो चुके थे. चुनाव में निरहुआ ने इसे खूब भुनाया और करीबी मुकाबले में एसपी उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को हरा दिया. इसके बाद उनका एक बिरहा गीत वायरल हो गया जिसमें करियर के शुरुआती दौर में वह मंच पर गाते दिखाई दे रहे हैं- गांव की आवाज जाके दिल्ली में उठाएंगे, केहू जौन किया नाही कर के दिखाएंगे...
करियर के दौरान निरहुआ के अफेयर के भी खूब चर्चे रहे. निरहुआ का नाम पहले आम्रपाली दुबे के साथ खूब जोड़ा गया. आम्रपाली और निरहुआ ने 25 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम किया है. आम्रपाली ने भोजपुरी फिल्मों की दुनिया में कदम 'निरहुआ हिंदुस्तानी' फिल्म से रखा, जो सुपर डुपर हिट साबित हुई. इसके बाद, दोनों ने 'निरहुआ रिक्शेवाला', 'पटना से पाकिस्तान', 'बम बम बोल रहा है काशी', जैसी कई फिल्मों में धमाल मचाया. ये जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे हिट जोड़ी बन चुकी है.
ये भी देखें- Azamgarh Bypolls 2022: अखिलेश ने ऐन मौके पर क्यों बदली रणनीति? धर्मेंद्र यादव को क्यों छोड़ना पड़ा बदायूं
निरहुआ का नाम ऐक्ट्रेस पाखी हेगड़े के साथ भी जोड़ा गया था. दावा किया गया कि दोनों रिलेशन में थे. इन्होंने 'सात सहेलियां', 'प्रतिज्ञा', 'घायल खिलाड़ी' में काम किया. कई जगह तो ऐसा भी दावा किया गया कि निरहुआ ने पाखी से शादी कर ली है.
2022 में आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव ( Azamgarh Loksabha Bypolls 2022 ) में दाखिल किए गए ऐफिडेविट में दिनेश ने अपनी शिक्षा 12वीं पास बताई. उनके पास 8 करोड़ 66 लाख से ज्यादा की संपत्ति है. जबकि निरहुआ की पत्नी की संपत्ति 6 करोड़ है... आज निरहुआ एक फिल्म के लिए निरहुआ 50 से 60 लाख रुपये लेते हैं. निरहुआ के पास 1 करोड़ रुपये की कीमत की कृषि भूमि है जबकि 15 लाख की कीमत वाली गैर कृषि भूमि और गोरखपुर में 45 लाख रुपये का एक फ्लैट है.
ऐक्टर के पास मुंबई के अंधेरी में 3 करोड़ का फ्लैट है. निरहुआ के पास लग्जरी कार भी हैं. वह रेंज रोवर और फॉर्च्यूनर के मालिक हैं. उनके पास 16 लाख के सोने और चांदी की ज्वैलरी है.