Diya Kumari Profile: दीया कुमारी को राजस्थान की नयी उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीया कुमारी दो बार विधायक और एक बार सांसद रह चुकी हैं. दीया कुमारी राजसमंद से बीजेपी की सांसद थीं और उन्हें जयपुर की विद्याधर नगर सीट से विधानसभा में टिकट दिया गया था.
दीया कुमारी 2013 में सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुनी गईं. 2019 के लोकसभा चुनाव में वह राजसमंद निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुनी गईं.
बता दें कि दीया जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सवाई भवानी सिंह की बेटी हैं. भवानी सिंह ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में 10वीं पैराशूट रेजिमेंट के पैरा कमांडो के लेफ्टिनेंट कर्नल और कमांडिंग ऑफिसर के रूप में गौरव हासिल किया था.
Rajasthan New CM: भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम, विधायक दल की बैठक में फैसला