कर्नाटक का रण कांग्रेस ने जीत लिया है. जीत के बाद से ही पार्टी आलाकमान में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है की आखिर सीएम कौन बनेगा.? CM पद की रेस में दो नेताओं का नाम सामने आ रहा है, जिसमें कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार हैं. इसी बीच खबरे आ रही थीं कि दोनों के बीच मतभेद शुरू हो गया है. इन्ही मतभेदों को दूर करने के लिए शिवकुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा 'लोग कहते हैं कि सिद्धारमैया के साथ मेरे मतभेद हैं. लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. मैंने कई बार पार्टी के लिए कुर्बानी दी है और सिद्धारमैया जी के साथ खड़ा हुआ हूं. मैंने सिद्धारमैया को सहयोग दिया है.
बता दें कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर सुशील कुमार शिंदे, दीपक बावरिया और भंवर जितेंद्र सिंह को एआईसीसी ने पर्यवेक्षक बनाया है. पर्यवेक्षक आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे और पार्टी आलाकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे.