डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस. ने अपनी 'गौमूत्र' टिप्पणी पर खेद व्यक्त करते हुए इसे वापस लिया. बुधवार को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस. ने कहा कि, "कल अनजाने में मेरे द्वारा दिया गया बयान अगर इससे सदस्यों और लोगों के वर्गों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं इसे वापस लेना चाहूंगा."
सेंथिलकुमार बोले कि, वो इन शब्दों को हटाने का अनुरोध करते हैं और उन्हें इन शब्दों के प्रयोग के लिए बेहद अफसोस है.
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन डीएमके सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस ने बीजेपी की जीत पर बोलते हुए कहा कि, "इस देश के लोगों को यह सोचना चाहिए कि भाजपा की ताकत केवल हिंदी राज्यों में चुनाव जीतना है, जिन्हें हम आम तौर पर 'गौमूत्र' राज्य कहते हैं." डीएमके सांसद की इस टिप्पणी
Gurpatwant Singh Pannun: गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी संसद पर हमले की धमकी, जारी किया ये Video