पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee ) ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ( TamilNadu CM MK Stalin ) को फोन कर गैर-बीजेपी शासित राज्यों के राज्यपालों के रवैये पर चर्चा की है. बता दें कि ममता के पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ( West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar ) के साथ खटास भरे रिश्ते सामने आते रहे हैं.
ममता के फोन का जिक्र करते हुए स्टालिन ने ट्वीट किया कि ममता ने गैर-बीजेपी शासित राज्यों के राज्यपालों द्वारा सत्ता के दुरुपयोग और संवैधानिक दायरे से बढ़कर कार्य करने पर अपनी चिंता को साझा किया.
उन्होंने कहा कि राज्य की स्वायतत्ता को लेकर डीएमके प्रतिबद्ध है और जल्द ही विपक्ष के मुख्यमंत्रियों का कन्वेंशन बुलाया जाएगा.
इससे पहले, ट्विटर पर एम. के. स्टालिन की भी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ तीखी बातचीत हुई थी.