DMK से निकाले गए प्रवक्ता (DMK spokesperson) शिवाजी कृष्णमूर्ति (Shivaji Krishnamurthy) को तमिलनाडु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनपर बीजेपी नेता खुशबू सुंदर पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप है. उन्होने खूशबू सुंदर को 'पुराना बरतन' कह दिया था. इस पर खूशबू सुंदर ने पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन पर हमला करते हुए उनपर कार्रवाई की मांग की थी. डीएमके ने शिवाजी कृष्णमूर्ति का बयान वायरल होने के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया और अब पुलिस ने भी उनपर एक्शन लिया है. इससे पहले उन्होने राज्यपाल रवि पर भी विवादित टिप्पणी की थी. डीएमके ने इन दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए शिवाजी को पार्टी से निकाल दिया.
Viral Video: Kolkata के नाइटक्लब में बंदर को जंजीर से बांधकर रखा गया, FIR दर्ज
डीएमके महासचिव दुरईमुरुगन ने अपने बयान में कहा है कि खूशबू सुंदर के साथ-साथ राज्यपाल आरएन रवि पर अपने विवादास्पद बयानों के लिए कृष्णमूर्ति को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. दुरईमुरुगन ने कहा कि शिवाजी कृष्णमूर्ति को पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने और पार्टी को बदनाम करने के लिए इसकी प्राथमिक सदस्यता सहित पार्टी के सभी पदों से बर्खास्त किया जा रहा है.