JP Nadda on Congress: 'खरगे साहब पाकिस्तान के हमदर्द हो गए हैं क्या ? राहुल गांधी को पाकिस्तान से हमदर्दी है क्या ? भारत तोड़ो कहने वाले राहुल के साथ हैं... ये सारे सवाल पूछे हैं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने. दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' का जिक्र करते हुए नड्डा ने पूछा, 'क्या आप इस तरह से भारत को एकजुट कर रहे हैं? आपका सांसद चुनाव जीतता है और उसकी जीत पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाते हैं.' उन्होंने सिद्धरमैया, शिवकुमार, खरगे और राहुल गांधी की 'चुप्पी' पर सवाल उठाते हुए कहा, 'आप किसका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं? खरगे जी आप चुप क्यों हैं? देश जानना चाहता है, कर्नाटक के लोग पूछ रहे हैं।' नड्डा ने पूछा, 'क्या आप पाकिस्तान की मदद करने के लिए पैदा हुए हैं? क्या आप पाकिस्तान की भाषा बोलने के लिए पार्टी चला रहे हैं? क्या आप भारत में पाकिस्तान के प्रतिनिधि हैं? मैं जानना चाहता हूं, मुझे इसका जवाब चाहिए।'
नड्डा ने कांग्रेस को क्यों घेरा ?
कर्नाटक में पिछले हफ्ते राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत के बाद विधानसभा के अंदर पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए तीन लोगों की पहचान दिल्ली के इल्तहाज, बेंगलुरु के आरटी नगर के मुनव्वर और हावेरी के बयादागी के मोहम्मद शफी के रूप में हुई है. 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस नेता सैयद नसीर हुसैन की जीत के जश्न के दौरान विधानसभा के अंदर पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए गए थे. कांग्रेस नेता सैयद नासिर हुसैन के समर्थकों ने 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में उनकी जीत का जश्न मनाते हुए विधान सौध में कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए. घटना का एक वीडियो टीवी चैनलों पर प्रसारित किया गया और ये सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की रिपोर्ट में नारे लगाये जाने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने सोमवार को घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'कैसी स्थिति आ गई है। विधान सौध में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं और कांग्रेस के मुख्यमंत्री (सिद्धरमैया) और उपमुख्यमंत्री (डी. के. शिवकुमार) मूकदर्शक बने हुए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कहां से आते हैं? क्या वे इसी राज्य से नहीं हैं? सांसद वे व्यक्ति हैं जो उनके (खरगे के) बगल में बैठते हैं, जिसकी जीत पर (राज्यसभा चुनाव में) पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाते हैं.'
ये भी पढ़ें: Amit Shah: 'राहुलयान' 19 बार लॉन्च हुआ पर पहुंचा ही नहीं, अब 20वीं बार लॉन्चिंग की कोशिश में Sonia Gandhi