'17 अप्रैल को रामनवमी (Ram Navami) है, उस दिन दंगा भड़काने का खेल होगा...लेकिन आप लोग दंगों में शामिल न होना...' ये अपील कि है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्य की जनता से. पुरुलिया (Purulia) में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता ने लोगों से किसी भी उकसावे में न आने की अपील करते हुए आरोप लगाया कि, 'बीजेपी 17 अप्रैल को रामनवमी पर सांप्रदायिक भावनाएं भड़काएगी.' उन्होंने कहा कि, 'रैलियां आयोजित करें, लेकिन दंगों में शामिल न हों. 19 अप्रैल को मतदान होगा. भगवान राम ने आपको दंगे भड़काने के लिए नहीं कहा था, लेकिन वे ऐसा करेंगे और फिर NIA को लाएंगे.'
NIA और CBI बीजेपी के भाई-भाई - ममता
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज पुरुलिया में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान ममता ने बीजेपी और जांच एजेंसियों पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'NIA और CBI बीजेपी के भाई-भाई हैं. ईडी और इनकम टैक्स बीजेपी का फंडिंग बॉक्स हैं. हमारे पास लक्ष्मी भंडार है, लेकिन उनके पास ED भंडार और CBI भंडार हैं.'
'BJP में शामिल होने के लिए डराया जा रहा'
ममता ने आरोप लगाया कि, 'केंद्रीय जांच एजेंसियां TMC नेताओं से या तो बीजेपी में शामिल होने या कार्रवाई का सामना करने के लिए कह रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ED, CBI, NIA और इनकम टैक्स विभाग जैसी एजेंसियां बीजेपी के हथियार के रूप में काम कर रही हैं. बीजेपी हर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को ये कहकर डरा रही है कि जब तक वे BJP में शामिल नहीं हो जाते, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.'
ये भी पढ़ें: Hemant Soren : फ्रिज और टीवी के बिल ने बढ़ाई पूर्व सीएम की मुश्किलें, ED जोड़ रही जमीन घोटाले से तार