बीजेपी (BJP) के एक नेता का कथित रूप में नशे में झूमने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वयारल हो रहा है. यह वीडियो गुजरात (Gujarat) का है. जहां छोटा उदयपुर के बीजेपी जिलाध्यक्ष एक कार्यक्रम के दौरान झूमते हुए नजर आ रहे हैं. इसे लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज है.
ये भी पढ़ें: Gujarat News: सुलझ गई अहमदाबाद मर्डर मिस्ट्री, पिता ही निकला बेटे का कातिल
वपक्षी पार्टियों ने बनाया मुद्दा
दरअसल, वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियों ने इसे मुद्दा बना दिया. राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़े किए, तो बीजेपी नेता को इस्तीफा देना पड़ा. लेकिन इस घटना के बाद से राज्य में 'शराब बंदी' की व्यवस्था की पोल भी खुलती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: Galwan के शहीदों को भारतीय सेना का सलाम, पानी में डूबी सड़क पर दौड़ाई बाइक: देखें VIDEO
कार्यकर्ताओं का सहारा लेकर चले नेता
इस वीडियो में बीजेपी नेता रश्मिकांत वसावा साफ तौर पर नशे की हालत में दिख रहे हैं. उनकी हालत ऐसी है कि वो बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं का सहारा लेकर चल रहे हैं. बता दें कि बीजेपी के जिलाध्यक्ष यहां द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने के एक अभिनंदन समारोह में शामिल होने आए थे, तभी ये वीडियो बनाया गया.