शिवसेना (Shiv sena) के लिए इस बार दशहरा कुछ अलग ही था. ऐसा इसलिए क्योंकि शिवसेना के इतिहास में पहली बार दो जगह दशहरा रैली हुईं. शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे (Uddhav thackeray) की रैली हुई, वहीं BKC ग्राउंड पर सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath shinde) की रैली हुई. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने शिंदे पर जमकर हमला बोला. उद्धव ने कहा कि शिवसैनिक कटप्पा को माफ नहीं करेंगे. इसके जवाब में शिंदे ने कहा- हमने गद्दारी नहीं, गदर की. क्योंकि, वे जनता और हिंदुत्व के साथ गद्दारी कर रहे थे.
'गर्व से कहो हम हिंदू है'
एकनाथ शिंदे ने सबसे पहले कहा- गर्व से कहो हम हिंदू है. मीडिया के मन में सवाल था कि असली शिवसेना कहां है. यहां मौजूद भीड़ को देखकर आप समझ गए होंगे कि बाला साहेब के विचारों के असली वारिस कहां हैं. सीएम शिंदे ने कहा कि शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के विचार हमारे साथ हैं. हजारों शिवसैनिकों ने अपना खून-पसीना जिस पार्टी के लिए बहाया, उस पार्टी को आपने कांग्रेस और एनसीपी के आगे गिरवी रख दिया.
उद्धव ने कहा- कटप्पा ने धोखा दिया
उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिसने शिवसेना से गद्दारी की, उन्हें गद्दार ही बोलूंगा. मंत्री पद उनके पास कुछ समय के लिए होगा, लेकिन इस जन्म से गद्दारी का दाग नहीं हटेगा. हर साल की परम्परा के तौर पर रावण दहन होगा. इस बार का रावण अलग है. इस बार पचास खोके (करोड़) का खोकासुर है.
सीएम एकनाथ शिंदे पर हमला बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने सब दिया, मंत्री पद दिया, विधायक बनाया, मंत्री बनाया... जिन्हें दिया, वे नाराज होकर चले गए. जिन्हें दे नहीं पाया, वे निष्ठा से मेरे साथ खड़े हैं. हिंदुत्व छोड़ने के सवाल पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने पीठ में खंजर भौंका था, इसलिए महाराष्ट्र विकास अघाड़ी बनाई. मैंने हिंदुत्व नहीं छोड़ा.
ये भी पढ़ें: Drone Varun : इंसान को लेकर उड़ने वाला देश का पहला ड्रोन तैयार, जानें क्या है खासियत