India Canada Row: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इस समय भारत-कनाडा संबंध कठिन समय से गुजर रहा है. हमें कनाडा की राजनीति में कुछ नीतियों से समस्या है,लोगों को यह समझने की जरूरत है. वीजा को लेकर लोगों को समस्या हो रही है क्योंकि हमारे राजनयिक कनाडा में काम करने में सुरक्षित नहीं हैं. मुझे उम्मीद है कि स्थिति जल्द बेहतर होगी.
भारत में कनाडाई राजनयिकों की मौजूदगी पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ''यह समता का पूरा मुद्दा है कि एक देश के कितने राजनयिक हैं बनाम दूसरे देश के कितने राजनयिक हैं.'' उन्होंने कहा कि ''मेरा मानना है कि समय के साथ और भी चीजें सामने आएंगी और लोग समझेंगे कि असुविधा क्यों हुई.''
जयशंकर ने कहा कि ''कनाडा में कई तरीकों से चुनौती है और हमारे लोग सुरक्षित नहीं हैं. हमारे राजनयिक सुरक्षित नहीं हैं. इसलिए जब मैं देखूंगा कि प्रोग्रेस है तो मैं चाहूंगा कि वीजा के मुद्दे को फिर से शुरू किया जाए.''
JP Nadda: खरगे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र तो जेपी नड्डा ने दिया ये जवाब