पहले माफिया खेलते थे अब योगी जेल जेल खेल रहे हैं, मेरठ में बोले पीएम मोदी

Updated : Jan 02, 2022 16:25
|
Editorji News Desk

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को यूपी के मेरठ में जनसभा (Meerut Rally) को संबोधित करते हुए पिछली सरकारों को निशाने पर लिया. उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का नाम लिए बगैर कहा कि UP में पहले अपराधी और माफिया खेल खेलते थे, पहले यहां अवैध कब्जे के टूर्नामेंट होते थे, बेटियों पर फब्तियां कसने वाले खुलेआम घूमते थे लेकिन अब योगी सरकार उन लोगों के साथ जेल-जेल खेल रही है.

पीएम मोदी ने आगे कहा, पांच साल पहले तक इसी मेरठ की बेटी, शाम होने के बाद अपने घर से निकलने से डरती थीं. लेकिन आज मेरठ की बेटियां पूरे देश का नाम रौशन कर रही हैं. पीएम मोदी ने समाजावादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि सरकारों की भूमिका अभिभावक की तरह होती है. योग्यता होने पर बढ़ावा भी दें और गलती होने पर ये कहकर ना टाल दें कि लड़कों से गलती हो जाती है. जो पहले सत्ता में थे, उन्होंने आपको गन्ने का मूल्य किस्तों में तरसा तरसा कर दिया. पहले की सरकारों में चीनी मिलें कौड़ियों के दाम बेची जाती थी.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारे मेरठ और आसपास के क्षेत्रों के लोग कभी भूल नहीं सकते कि लोगों के घर जला दिए जाते थे और पहले की सरकार अपने खेल में लगी रहती थी. पहले की सरकारों के खेल का ही नतीजा था कि लोग अपना पुश्तैनी घर छोड़कर पलायन के लिए मजबूर हो गए थे.

ये भी पढ़ें- Meerut: पीएम मोदी ने जिम में आजमाया हाथ, एक्सरसाइज भी की

बता दें पीएम मोदी रविवार को मेरठ दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने राज्य के पहले खेल विश्वविद्यालय 'मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय' (Major Dhyan Chand Sports University) का शिलान्यास किया. नए साल में उत्तर प्रदेश के पहले दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने मेरठ के सलावा इलाके में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया. इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंच पर मौजूद थे.

Meerut RallyPM ModiMajor dhyanchand Sports UniversityPM Modi address

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?