आज देश के 5 राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान होने जा रहा है. चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने शनिवार दोपहर साढ़े 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. बताया जा रहा है कि इसी में गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.
निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव आयोग ने इसके लिए पांचों राज्यों का दौरा किया और गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय से इन राज्यों की कोरोना वायरस (Corona Virus) व ओमिक्रोन संक्रमण की रिपोर्ट भी ली. आयोग ने वैक्सीनेशन का भी पूरा ब्यौरा जुटाया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम उत्तर प्रदेश में 6 से 7 चरणों में चुनाव कराया जा सकता है, जबकि गोवा और मणिपुर में एक ही चरण में चुनाव कराए जाने की जानकारी मिली है.