Rahul Gandhi News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को एक एडवाइजरी जारी की है. प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ टिप्पणियों से संबंधित मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश और उनके जवाब सहित सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को भविष्य में अधिक सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी है.
बता दें भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी पीएम मोदी पर लगातार हमले कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के धार में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "उन्होंने (भाजपा) आदिवासियों को 'वनवासी' कहना शुरू कर दिया है. आदिवासी का मतलब वो व्यक्ति जो इस जमीन का सबसे पहला मालिक था.''
राहुल ने कहा कि ''ये लोग नहीं चाहते कि आपको पता चले लेकिन ऐसा समय था जब इस पूरे देश में आदिवासी रहते थे... क्योंकि अगर वे (भाजपा) आपको आदिवासी कहेंगे तो उन्हें आपको जंगल, जल और ज़मीन का अधिकार देना पड़ेगा."
Rameshwaram Cafe blast: हमलावर की सूचना देने वाले को 10 लाख का इनाम, NIA ने जारी की तस्वीर