Enforcement Directorate: ईडी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की बेटी वीणा विजयन (Veena Vijayan), उनके स्वामित्व वाली आईटी कंपनी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. ये मामला एक निजी खनिज फर्म द्वारा वीणा और उनकी कंपनी को किए गए कथित अवैध भुगतान से संबंधित है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को ये जानकारी दी है.
सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया है और इसमें शामिल लोगों को तलब किए जाने की संभावना है.
यह मामला आयकर विभाग की जांच पर आधारित है, जिसमें आरोप लगाया गया कि निजी कंपनी कोचीन मिनरल्स एंड रूटाइल लिमिटेड (सीएमआरएल) ने 2018 से 2019 के दौरान वीणा की कंपनी-एक्सालॉजिक सॉल्यूशंस को 1.72 करोड़ रुपये का अवैध भुगतान किया जबकि आईटी फर्म ने कंपनी को कोई सेवा प्रदान नहीं की थी.
Jammu and Kashmir: उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह के AFSPA हटाने वाले बयान को चुनाव से जोड़ा, जताया ये शक