शराब नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ सकती है. दरअसल, सीबीई के बाद अब ईडी की टीम उनसे पूछताछ करेगी.
इसके लिए ईडी की टीम तिहाड़ जेल पहुंच चुकी है. ये पहली बार है जब ईडी आबकारी मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. सिसोदिया को आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया था.