ED Raid: एनफोर्समेंट डॉयरेक्टरेट यानि ईडी की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर रही है. इस बीच दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे हैं.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अंदेशा है कि आवास के अंदर रेड चल रही है और बहुत जल्द सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इससे एक बात स्पष्ट हो जाती है कि पीएम नरेंद्र मोदी को अगर किसी से डर लगता है तो वो अरविंद केजरीवाल हैं.
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल की सोच वाले नए अरविंद केजरीवाल पैदा होंगे. आप उस सोच को गिरफ्तार नहीं कर सकते. AAP नेता ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ही पीएम मोदी के विकल्प हैं.
Delhi News: सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ED की टीम, भारी पुलिस बल भी तैनात