West Bengal: पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को ईडी टीम पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि "सत्तारूढ़ पार्टी के गुंडों ने ईडी अधिकारियों पर जो हमला किया, इससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य में कानून व्यवस्था का हाल बुरा होता जा रहा है. आज वे घायल हुए हैं, कल उनकी हत्या भी हो सकती है."
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईडी के अधिकारियों पर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां के समर्थकों ने शुक्रवार को हमला कर दिया. अधिकारी राशन वितरण घोटाले की जांच के मामले में छापा मारने पहुंचे थे.
ED टीम पर हुए हमले के मामले में बंगाल बीजेपी ने गृहमंत्री शाह को लिखा खत, NIA जांच की मांग की