ED Raid: पश्चिम बंगाल में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानि ईडी फिर एक्शन मोड में है. ममता बनर्जी सरकार के मंत्री और TMC नेता सुजीत बोस के कोलकाता स्थित ठिकानों पर ED की छापेमारी जारी है. बता दें कि सुजीत बोस अग्निशमन विभाग के मंत्री हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी की टीम नगर निगम नौकरी घोटाले की जांच के सिलसिले में छापेमारी के लिए पहुंची है. सुजीत बोस के अलावा टीएमसी विधायक तापस राय और तृणमूल कांग्रेस के एक काउंसलर सुबोध चक्रवर्ती के घर पर भी शुक्रवार सुबह से ईडी की छापेमारी जारी है.
बता दें कि इससे पहले पांच जनवरी को ईडी की टीम राशन घोटाला मामले में संदेशखली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ ने टीम पर हमला कर दिया था. इस हमले में ईडी अधिकारियों को गंभीर चोटें आई थीं.
ईडी ने इस मामले में कहा कि उसके तीन अधिकारी घायल हो गए और उनके मोबाइल फोन, लैपटॉप 'लूट' लिए गए. इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख फरार हो गए.