ED Raid in Sandeshkhali: संदेशखाली में गिरफ्तार TMC नेता शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) के कई ठिकानों पर ईडी (ED) की टीम ने गुरुवार सुबह छापेमारी की. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शाहजहां के अलावा, उसके कई करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान पूरे इलाके में केंद्रीय सुरक्षाबलों की टीम मौजूद रही. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके के घेर लिया. बताया जा रहा है कि ईडी को शाहजहां शेख से पूछताछ में आर्थिक लेन-देन की जानकारी मिली है. इसी क्रम में ये छापेमारी हो रही है. बता दें कि शाहजहां शेख के खिलाफ जमीन हड़पने और महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है.
TMC ने शाहजहां शेख को किया निलंबित
शाहजहां शेख को राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया है. आपको बता दें कि पूर्व टीएमसी नेता शाहजहां शेख की कुछ दिन पहले ही गिरफ्तारी हुई है. कुछ दिन पहले सीबीआई ने भी शाहजहां शेख के ठिकानों पर छापेमारी की थी. अधिकारियों के अनुसार सीबीआई अधिकारी हमले के संबंध में सबूत इकट्ठे करने के लिए संदेशखाली स्थित सरबेरिया के अकुंचीपारा इलाके में शाहजहां के आवास के पास के इलाकों में भी गए थे.
कलकत्ता हाई कोर्ट ने CBI को सौंपा था
शाहजहां शेख को पिछले महीने पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बाद में कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामला CBI को ट्रांसफर कर दिया था. CBI अधिकारियों ने फॉरेंसिक और ईडी अधिकारियों के साथ मिलकर इलाके में ED टीम पर हमले की जांच के सिलसिले में 8 मार्च को संदेशखालि में शाहजहां शेख के आवास की तलाशी ली.
ये भी पढ़ें: 'CAA कानून कभी वापस नहीं लेंगे और इससे किसी को डरने की जरूरत नहीं है', गृह मंत्री अमित शाह का बयान