Maharashtra News: ईडी ने कथित महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले के मामले में बारामती एग्रो और उससे जुड़ी कंपनी के परिसरों पर छापेमारी की. बारामती एग्रो कंपनी के मालिक एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के पोते और विधायक रोहित पवार हैं.
पीटीआई सूत्रों के मुताबिक, बारामती, पुणे, औरंगाबाद और अमरावती में छह ठिकानों पर छापेमारी की गई. बताया जा रहा है कि बारामती कस्बे में बारामती एग्रो के ऑफिस पर भी छापेमारी की गई.
बता दें कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अगस्त 2019 में केस दर्ज किया था. इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग का ये मामला सामने आया था.
Jammu and Kashmir: शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी ढेर, इन आतंकी हमलों में था शामिल