ED Raids: राजस्थान में कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ईडी की रेड के बाद विपक्ष इसपर हमलावर हो गया है. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने एक्स पर लिखा कि पांच चुनावी राज्यों में भाजपा की खस्ता हालत को देखते हुए ये लाजिमी है कि उसकी इलेक्शन डिपार्टमेंट (ED) फुल ओवरटाइम करे. कन्हैया ने आगे लिखा, एलआईसी की तरह है बीजेपी के लिए ED, चुनाव के साथ भी चुनाव के बाद भी.
बता दें कि पेपर लीक मामले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजस्थान में करीब एक दर्जन स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कुछ कांग्रेस नेताओं के परिसरों पर भी छापेमारी की गई.
Rajasthan Congress: छापेमारी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ED ऑफिस के बाहर प्रदर्शन, देखें Video