ED Raids In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले ईडी के छापे (ED Raid) को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. सोमवार को कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) और पवन खेड़ा ने कहा कि सरकार प्रतिशोध और उत्पीड़न की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारे अधिवेशन से तीन दिन पहले कई साथियों के यहां छापे मारे गए हैं. इस धमकी की राजनीति से हम झुकने वाले नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: कश्मीर के भीतरी इलाकों से हटेगी सेना, सरकार कर रही है विचार ?
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी जी (PM Modi) की रेड राज में ईडी ने जिन राजनेताओं पर रेड की, पूछताछ की, उसमें से 95% विपक्ष से हैं. जब-जब बीजेपी डरती है, ईडी को आगे करती है. जयराम रमेश ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में विपक्ष के खिलाफ एक हथियार बन गया है. उन्होंने कहा कि ईडी निष्पक्ष तरीके से काम नहीं रहा है.
बता दें कि 24 से 26 फरवरी को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी का महाधिवेशन होने जा रहा है. इसके पहले प्रदेश में बड़े स्तर पर कांग्रेस नेताओं के घर ईडी का छापा मारा गया है. प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले मामले में सोमवार सुबह कांग्रेस नेता आरपी सिंह, भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव समेत कई नेताओं के घरों पर छापा मारा है.