ED Raids: कांग्रेस महासचिव (Congress general secretary) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के घर ईडी की छापेमारी को लेकर केंद्र और पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के अधिवेशन को बाधित करने और अडानी मामले (Adani case) से ध्यान भटकाने के लिए छत्तीसगढ़ में छापेमारी की जा रही है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, "प्रधानमंत्री जी के मित्र गौतम अडानी पर शेल कंपनियों के जरिए घपला और अन्य कई गंभीर आरोप लगे, लेकिन क्या आपको कोई भी एजेंसी इसकी जांच करते दिखी?"
ये भी पढ़ें: राहुल-प्रियंका ने गुलमर्ग में बर्फ में की स्कूटर की सवारी
प्रियंका गांधी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, "...लेकिन, कांग्रेस अधिवेशन में अड़ंगा डालने, पीएम मोदी और उनके मित्र के बीच की सांठगांठ पर उठ रही आवाजों पर एजेंसियां लगा दी गई हैं." उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस निडर होकर देश के मुद्दों पर आवाज उठाती रहेगी. कांग्रेस अधिवेशन में हम महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ बुलंद आवाज उठाने का संकल्प लेंगे. प्रियंका गांधी ने आगे लिखा कि "कठपुतली एजेंसियों का डर दिखाकर आप देश की आवाज को दबा नहीं सकते."