ED Summons to Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन के बाद अब बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ गई है. इस दौरान पहले बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "क्या कारण है कि अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट के कहने के बावजूद ये केस जल्द ही समाप्त हो इसपर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
संबित पात्रा ने कहा कि मुझे तो आश्चर्य है कि उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) अपनी चिट्ठी में लिखा है कि दिवाली आ रही है इसलिए मुझे छूट दी जाए. मतलब ED अरविंद केजरीवाल से पूछताछ ही ना करे क्योंकि कभी होली है तो कभी दीवाली है. यह केवल स्वीकार्यता है कि हमने चोरी की है."
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के बयान पर पलटवा करते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "ED के नोटिस का जवाब अरविंद केजरीवाल ने भेजा और नोटिस में अनुत्तरित प्रश्नों के बारे में पूछा. नोटिस में स्प्ष्ट नहीं था कि ED अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर बुलाना चाहती है या AAP संयोजक के रूप में बुलाना चाहती है या नागरिक के रूप में बुलाना चाहती है.
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा, "ये भी स्प्ष्ट नहीं था कि उन्हें गवाह के रूप में बुलाया गया है या आरोपी के रूप में ED का जवाब नहीं आया, जवाब देने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आएं. आज ये अंतर करना मुश्किल है कि ED ही भाजपा है या भाजपा ही ED है, CBI ही भाजपा है या भाजपा ही CBI है... एजेंसियों पर सवाल उठता है तो जवाब देने के लिए भाजपा के नेता सामने क्यों खड़े हो जाते हैं?"