ED Summons: अवैध खनन मामले में घिरे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब इस कथित खनन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ED ने हेमंत सोरेन को समन भेजा है और 3 नवंबर यानी गुरुवार को रांची स्थित ED के ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया है. दरअसल, हाल ही में इस मामले में मुख्य आरोपियों में से एक मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि और सोरेन के करीबी कहे जाने वाले पंकज मिश्रा के घर छापे के दौरान ईडी को हेमंत सोरेन की बैंक पासबुक और साइन की हुई चेकबुक मिली थी. जिसके बाद सीएम सोरेन पर भी शिकंजा कसने लगा.
फिर ईडी ने 19 जुलाई को PMLA एक्ट के तहत पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से प्रेम प्रकाश के घर से छापेमारी के दौरान 2 एके-47 राइफल और 60 गोलियां मिली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हथियार जिन 2 कांस्टेबल के थे, वो मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में तैनात थे.
वहीं, पंकज मिश्रा पर अवैध खनन के जरिए 42 करोड़ रुपये की मनी लाउंड्रिंग का आरोप है. इसके अलावा गिरफ्तारी के बाद ईडी ने आधिकारिक बयान में बताया कि राज्य में 1000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का अवैध खनन हुआ है. आइए जानते हैं कि आखिर अवैध खनन में मनी लॉंड्रिंग और उसकी जांच के लिए ED की एंट्री और अब तक की कार्रवाई के बारे में.
6 मई 2022 को ED ने 25 ठिकानों पर छापा मारा
निलंबित खान-उद्योग सचिव पूजा सिंघल भी शामिल
पूजा सिंघल के पति के CA के यहां से 19 करोड़ नकद बरामद
8 जुलाई को ED ने पंकज मिश्रा समेत कईयों के ठिकाने पर रेड मारी
छापों में 5 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद
37 बैंक खातों में 11 करोड़ 37 लाख होने की खबर
ED ने 16 सितंबर को चार्जशीट दाखिल की
JMM के पूर्व कोषाध्यक्ष का बयान भी दर्ज
सीएम हेमंत सोरेन पर लगे गंभीर आरोप
'CM ने खनन से आनेवाले पैसे प्रेम प्रकाश को देने को कहा'
पंकज मिश्रा के घर से CM का साइन किया हुआ चेक मिला