Jayant Patil ED Notice: एनसीपी नेता जयंत पाटिल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नोटिस भेजकर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. उन्हें ईडी ने शुक्रवार (12 मई) को पेश होने को कहा है.
बता दें कि पाटिल से आईएल एंड एफएस समूह की कोहिनूर सीटीएनएल में इक्विटी निवेश से संबंधित मामले में पूछताछ होनी है. कोहिनूर सीटीएनएल दादर में कोहिनूर स्क्वॉयर टॉवर का निर्माण कर रहा है. इससे पहले आईएल एंड एफएस से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में कोहिनूर कंस्ट्रक्शन को दिए गए कर्ज के मामले में ईडी राज ठाकरे से भी पूछताछ कर चुकी है.
यहां भी क्लिक करें: Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से सीएम शिंदे को राहत, नहीं गिरेगी सरकार