कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ED फिलहाल राहत देने के मूड में नहीं है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. राहुल से अब तक ईडी 4 दिन पूछताछ कर चुकी है. राहुल से सोमवार को भी ईडी से पूछताछ की. कांग्रेस पार्टी (Congress Party) अपने नेता के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का जमकर विरोध कर रही हैं. इस सिलसिले में सोमवार को कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) से भी मुलाकात की. कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा, जिसमें केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई का विरोध किया है.
ये भी पढ़ें: अग्निवीर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जुलाई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
लॉन्ड्रिंग मामले केस में ईडी कर रही है पूछताछ
बता दें कि नेशनल हेराल्ड अखबार से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले केस में ईडी राहुल से सवाल पूछ रही है. सवाल-जवाब का एक केंद्र तो लगातार कोलकाता की वो Dotex कंपनी बनी हुई है, जिसके यंग इंडिया के साथ हुए हुए ट्रांसेक्शन पर सबसे ज्यादा विवाद है. आरोप है कि साल 2010 में Dotex कंपनी ने यंग इंडिया को एक करोड़ रुपये दिए थे. इन पैसों को कभी वापस नहीं लौटाया गया. इस पर राहुल गांधी ने ED को बताया था कि ये सारी डीलिंग स्वर्गीय मोतीलाल वोरा देखते थे.