TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को ED ने कोयला तस्करी मामले में 8 जून को तलब किया है. रुचिरा बनर्जी को गुरुवार को सुबह 11 बजे ईडी मुख्यालय में हाजिर होने को कहा गया है. इससे पहले रुचिरा बनर्जी से ED पहले भी कोयला तस्करी मामले में पूछताछ कर चुकी है. अब फिर से उन्हें तलब किया गया है. ईडी ने इसके पहले रुजिरा बनर्जी को दिल्ली तलब किया था, लेकिन रुचिरा ने इसके खिलाफ चुनौती दी थी. उसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद ईडी ने उनसे कोलकाता में पूछताछ की थी.
ये भी पढ़े: अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को एयरपोर्ट पर रोका गया, जानिए पूरा मामला
इससे पहले सोमवार सुबह रुचिरा बनर्जी को कोलकाता हवाईअड्डे पर रोक लिया गया था. उन्हें फ्लाइट पर चढ़ने से मना कर दिया गया. रुजिरा दुबई जा रही थीं.इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के एक्शन के बाद रुजिरा को घर लौटना पड़ा था . ईडी के सूत्रों के मुताबिक, रुजिरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था.