ED के मुद्दे पर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. ED की कार्रवाई से नाराज नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) सदन में चीख पड़े तो नेता सदन पीयूष गोयल ने भी उन्हें खूब खरी-खरी सुनाईं.
सरकार का बर्ताव लोकतंत्र के लिए खतरा-खड़गे
सत्ता पक्ष पर हमला बोलते हुए खड़गे ने कहा कि सरकार जांच एजेंसियों को दुरुपयोग कर रही है. मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने ED की तरफ से उन्हें समन जारी होने पर सवाल उठाए और कहा कि मुझे ऐसे वक्त ED का समन आता है, जब सदन की कार्यवाही चल रही है और कहा जा रहा है कि आप तुरंत आइए. खड़गे ने सवाल किया क्या ये लोकतंत्र के लिए सही है.
खड़गे चीखे तो बरस पड़े पीयूष गोयल
वहीं नेता सदन पीयूष गोयल जब खड़गे के आरोपों पर बोलने के लिए उठे तो विपक्ष ने खूब हंगामा किया. खड़गे के आरोपों पर नेता सदन पीयूष गोयल ने भी आक्रामक होकर जबाव दिया और कहा कि हमारी सरकार ED का दुरुपयोग नहीं कर रही, बल्कि कांग्रेस की सरकारों में ऐसा होता रहा है.
इसे भी देखें : ED Seals Young Indian Office: 'न भागूंगा-न डरूंगा...' ED के ऐक्शन के बाद मोदी-शाह पर बरसे राहुल गांधी!
खड़गे के सामने यंग इंडिया दफ्तर की तलाशी
वहीं ED की तरफ से समन मिलने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे दोपहर करीब 12:20 बजे संसद से निकले और ED के सामने पेश हुए. जिसके बाद ED ने खड़गे की मौजूदगी में नेशनल हेराल्ड हाउस में सर्च ऑपरेशन चलाया. गौरतलब है कि मंगलवार को ED ने हेराल्ड हाउस (Herald House) में बने यंग इंडिया (Young India) के दफ्तर को सील कर दिया था. खड़गे को इस तरह मिले ED के समन पर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा है और कहा कि मोदीशाही का स्तर हर दिन नीचे गिरता जा रहा है.