नेशनल हेराल्ड (National Herald) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) के मामले में आज ED कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पूछताछ करेगी. इससे पहले ED उनके बेटे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से भी पूछताछ कर चुकी है. वहीं पूछताछ के विरोध में कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन करने की तैयारी में है. दिल्ली के प्रदर्शन में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) भी शामिल होंगे.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
ट्रैफिक पुलिस की सलाह, नई दिल्ली आने से बचें
कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने लोगों को कई मार्गो से बचने की सलाह दी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड (Akbar Road), जनपथ (Janpath) और मान सिंह रोड पर आने से बचने को कहा है. पुलिस ने बुधवार शाम को ही कई मागों पर बेरिकेड लगा दिए थे
जून में होनी थी पूछताछ
बता दें कि सोनिया गांधी की पूछताछ इससे पहले उनके स्वास्थ्य के चलते स्थगित कर दी गई थी. सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थी. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सोनिया गांधी की ओर से पेश होने के लिए और समय मांगा गया था. जिसे ईडी ने मंजूर कर दिया था.
क्या है मामला ?
नेशनल हेराल्ड अखबार प्रकाशित (National Herald Case) करने वाली कंपनी एजेएल को घाटे से उबारने के लिए कांग्रेस पार्टी ने 90 करोड़ का कर्ज दिया था. बाद में इस कर्ज के एवज में एजेएल ने अपने 99 प्रतिशत शेयर यंग इंडियन कंपनी (Young Indian) को दे दिए. यंग इंडियन कंपनी में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के 38–38 प्रतिशत शेयर हैं. ED यंग इंडियन को मिले एजेएल के शेयर समेत यंग इंडियन के खाते में आए पैसों की जांच कर रही है. इस मामले में पवन बंसल (Pawan Bansal), मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से भी पूछताछ हो चुकी है.
Presidential Election Result: कौन होगा देश का अगला राष्ट्रपति, आज होगी मतगणना, जानिए समीकरण
कांग्रेस की दलील
कांग्रेस की दलील है कि उसके नेताओं ने आजादी की विरासत से जुड़े एजेएल की मदद की और यंग इंडियन कंपनी जिन नियमों के तहत बनी है उसमें शेयर धारक एक रूपया भी नहीं निकाल सकते. ऐसे में काला धन सफेद करने के आरोप बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित हैं.