Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) में चल रहीं सियासी उठापटक के बीच बड़ी खबर सामने आई है. खबर ये है कि शिवसेना के बागी नेताओं के मुखिया और विधायक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के बीच शुक्रवार देर रात वडोदरा में मुलाकात हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जानकारी यह भी मिली है कि अमित शाह भी उस वक्त वडोदरा में थे. हालांकि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि अमित शाह भी इस मुलाकात में शामिल थे या नहीं?
इस जानकारी के सामने आते ही यह चर्चाएं तेज हो गई हैं कि शिवसेना से बगावत करने के बाद शिंदे क्या जल्द ही भाजपा को अपने समर्थन का ऐलान कर सकते हैं? इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद महाराष्ट्र में भाजपा ने शिंदे गुट के साथ सरकार बनाने के प्लान के बाद की चर्चा और तेज हो गई. ऐसी जानकारी सामने आई है कि फडणवीस से मुलाकात करने के बाद एकनाथ शिंदे शनिवार सुबह 6.45 बजे गुवाहाटी वापस लौट आए. वहीं देवेंद्र फडणवीस को लेकर यह कहा जा रहा है कि वो रात 10:30 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. शिंदे से मुलाकात के बाद वो भी मुंबई लौट आए हैं.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मीडिया में चल रही खबरों की माने तो, दोनों नेता चार्टर प्लेन से वडोदरा पहुंचे थे. एकनाथ शिंदे गुवाहाटी से वडोदरा के लिए निकले. जबकि फडणवीस मुंबई से रात साढ़े दस बजे निकले. दोनों नेताओं के बीच देर रात दो बजे मुलाकात हुई थी. ये भी जानकारी सामने आ रही है कि दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे बातचीत हुई. क्या बात हुई, हालांकि इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: अड़े उद्धव... शिंदे गुट में भी हलचल... मुंबई की सियासी उठापटक की 10 बड़ी बातें