Eknath Shinde On Viral Video: मराठा आरक्षण के मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम शिंदे के दोनों तरफ उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार बैठे हैं जिनसे बात करते हुए सीएम शिंद कह रहे हैं कि 'हमें बस बोलना है और निकल जाना है..है ना..' इस पर अजित पवार कहते हैं कि 'हां बिल्कुल'. इस दौरान देवेन्द्र फडणवीस माइक्रोफोन की ओर इशारा करते हुए शिंद के कान में कुछ कहते हैं. पवार भी ऐसा ही संकेत करते हुए दिख रहे हैं.
वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर मराठा आरक्षण पर गंभीर नहीं होने का आरोप लगा रही है. शिवसेना उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे अवैध सरकार की बेशर्मी करार दिया है
उनका कहना है कि "हमने देखा कि कैसे शांतिपूर्वक विरोध कर रहे लोग पुलिस की लाठियों से घायल हो गए. अब, अपराधबोध से बाहर आ रहे हैं और जानते हैं कि बहुत नुकसान हो गया, इसलिए राज्य सरकार क्षति नियंत्रण कर रहे हैं। ये न केवल अपनी पार्टी के लिए बल्कि महाराष्ट्र के लोगों के लिए भी गद्दार हैं... वे आरक्षण देने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने में असमर्थ होंगे... यह और कुछ नहीं है क्षति नियंत्रण है
Anantnag Encounter: 'शहादत वाले दिन बादशाह के लिए जश्न की महफिल थी' कांग्रेस ने किस पर कसा तंज ?