Eknath Shinde Swearing In: महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान अब थम गया है. एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की तो वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. राज्यपाल भगत सिंग कोश्यारी ने दोनों नेताओं को राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मालूम हो कि देवेंद्र फडणवीस ने इससे पहले कहा था कि वह मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे, लेकिन बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के कहने पर उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि एकनाथ शिंदे जी और देवेंद्र फडणवीस जी को बधाई. आज ये सिद्ध हो गया कि BJP के मन में कभी मुख्यमंत्री पद की लालसा नहीं थी.