Eknath Shinde: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) की सदस्यता जाने के बाद विपक्ष केंद्र पर हमलावर है. शनिवार को खुद राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर हमला बोला और कहा कि मैं सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) नहीं हूं जो माफी मांग लूंगा. राहुल की इन्हीं टिप्पणियों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) ने पलटवार किया है.
शिंदे ने विधानसभा में कहा- राहुल गांधी को उस कानून के जरिए सदस्यता से वंचित किया गया है जिसे कांग्रेस ने ही बनाया था. लालू यादव (Lalu Yadav) और कई अन्य नेताओं को भी अयोग्य घोषित किया गया है लेकिन तब ऐसा कुछ नहीं हुआ था. तब लोकतंत्र खतरे में नहीं था?
राहुल गांधी ने न केवल पीएम मोदी की आलोचना की है बल्कि पूरे ओबीसी समुदाय को बदनाम किया है. वह उसी लहजे में बोलते रहे हैं और मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अगर वह ऐसा करते रहे तो उनका सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा.
विधानसभा में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा- सावरकर केवल महाराष्ट्र में ही पूज्य नहीं हैं बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श हैं और राहुल गांधी ने उन्हें बदनाम किया है. राहुल गांधी की इस हरकत के लिए जितनी भी आलोचना की जाए कम होगी. आज भी उन्होंने कहा कि मैं माफी मांगने वाला सावरकर नहीं हूं. वह सावरकर के बारे में क्या सोचते हैं? उन्हें इसके लिए दंडित किया जाना चाहिए.
ये भी देखें- Rahul Gandhi: संसद सदस्यता रद्द होने पर राहुल बोले- मोदी मेरे अगले भाषण से डरे हुए, वो मुझे डरा नहीं सकते