Election 2024: बीजेपी ओडिशा (Odisha) में अकेले लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ेगी. इस ऐलान के साथ बीजेपी और बीजेडी के बीच गठबंधन की संभावनाएं समाप्त हो गई हैं. बीजेपी की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा कि भाजपा इस बार लोकसभा की सभी 21 और विधानसभा की सभी 147 सीट पर अकेले चुनाव लड़ेगी. बता दें कि बीजेपी और बीजेडी 1998 से 2009 तक गठबंधन में रहे हैं.
बीजेपी की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''4.5 करोड़ ओडिशावासियों की आशा, अभिलाषा और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में विकसित भारत और विकसित ओडिशा बनाने के लिए भाजपा इस बार लोकसभा की सभी 21 और विधानसभा की सभी 147 सीट पर अकेले चुनाव लड़ेगी.''
मनमोहन सामल ने कहा कि देश भर में जहां भी 'डबल इंजन' की सरकार रही है, वहां विकास व गरीब कल्याण के कार्यों में तेजी आई है और राज्य हर क्षेत्र में आगे बढे हैं. उन्होंने कहा, ''लेकिन आज ओडिशा में मोदी सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाएं जमीन पर नहीं पहुंच पा रही हैं, जिससे ओडिशा के गरीब बहनों-भाइयों को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है.''
भाजपा और बीजद 1998 से 2009 तक गठबंधन में रहे. पिछले एक दशक से अधिक समय में भाजपा ने राज्य में कांग्रेस को पूरी तरह खत्म कर दिया और मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरी है.
PM Modi को मिला भूटान का सर्वोच्च सम्मान 'Order of the Druk Gyalpo'