BJP खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताती है और जब चंदे की हो तो ये भगवा पार्टी इसमें भी टॉप पर है. भारतीय जनता पार्टी को वित्त वर्ष 2020-21 में 477.5 करोड़ रुपये का चंदा मिला है, जबकि विपक्षी कांग्रेस (Congress) को सिर्फ 74.50 करोड़ रुपये चंदे के रूप में मिले. यानी भाजपा को कांग्रेस से 6 गुना से ज्यादा चंदा मिला है.
निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने दोनों दलों की चंदे से संबंधित रिपोर्ट मंगलवार को सार्वजनिक की. भाजपा ने वित्त वर्ष 2020-21 में मिले चंदे की रिपोर्ट 14 मार्च को आयोग को सौंपी थी. निर्वाचन कानून के प्रावधानों के मुताबिक राजनीतिक दलों को 20 हजार रुपये से अधिक के चंदे से जुड़ी जानकारी आयोग को देनी होती है.
यह भी पढ़ें: MCD Elections पर घमासान: केजरीवाल का आरोप- चुनाव टालने के लिए PMO से किए गए कॉल
बता दें वित्त वर्ष 2019-20 में BJP ने अपनी संपत्ति 4847 करोड़ रुपये घोषित की थी. यह देश के सभी राजनीतिक दलों में सबसे अधिक है. वहीं, कांग्रेस ने तब अपनी संपत्ति 588.16 करोड़ रुपये घोषित की थी.