Himanta Biswa Sarma: चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कांग्रेस ने विधायक मोहम्मद अकबर के खिलाफ उनके कथित सांप्रदायिक बयान की शिकायत की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमंत बिस्वा सरमा ने कवर्धा में रैली को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के इकलौते मुस्लिम मंत्री और कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर को लेकर बयान दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर अकबर को यहां से नहीं हटाया गया तो माता कौशल्या की भूमि अपवित्र हो जाएगी.
बता दें कि छत्तसीगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 3 दिसंबर को इसके नतीजे जारी होंगे.
Mahua Moitra Case: महुआ मोइत्रा को संसद की एथिक्स कमेटी ने 31 अक्टूबर को बुलाया, नया अपडेट आया सामने