Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ टिप्पणी के लिए भाजपा सांसद दिलीप घोष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बता दें कि दिलीप घोष ने ममता बनर्जी के पिता के परिचय को लेकर विवादित बयान दिया था. वहीं सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया पर कंगना रनौत को लेकर अभद्र पोस्ट शेयर की गई थी.
कंगना रनौत को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. निर्वाचन आयोग ने घोष और श्रीनेत की टिप्पणियों को 'अशोभनीय और गलत' बताया.
आयोग ने कहा कि प्रथम दृष्टया, दोनों टिप्पणियां आदर्श आचार संहिता और चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों को गरिमा बनाए रखने की सलाह का उल्लंघन हैं. दिलीप घोष और सुप्रिया श्रीनेत को 29 मार्च शाम तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा गया है.
Jammu and Kashmir: उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह के AFSPA हटाने वाले बयान को चुनाव से जोड़ा, जताया ये शक