Election Commissioner Arun Goel resigns: लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि इस्तीफे की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि गोयल ने 9 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दिया.
बता दें कि अरुण गोयल का कार्यकाल साल 2027 तक था. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया. गोयल के इस्तीफे के साथ, अब पोल पैनल में दो रिक्तियां हो गई हैं.
गोयल पंजाब-कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने नवंबर 2022 में चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया था.
Lok Sabha Polls: तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK के बीच सीट शेयरिंग फाइनल, इतनी सीटों पर बनी बात