Delhi MCD Mayor Election: मेयर चुनाव पर 'महाभारत'... नहीं हो सकी वोटिंग-स्थगित हुई MCD की कार्यवाही

Updated : Jan 08, 2023 16:03
|
PTI

Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली MCD में मेयर चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पार्षदों में तीखी नोकझोंक हुई. उपराज्यपाल वी के सक्सेना द्वारा नियुक्त 10 ‘एल्डरमैन’ (मनोनीत पार्षद) को पहले शपथ दिलाने को लेकर AAP पार्षदों के तीखे विरोध के बीच नवनिर्वाचित दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की पहली बैठक मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के बिना ही स्थगित कर दी गई.

मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पार्षद सत्या शर्मा ने कहा, “MCD सदन की बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई है. अगली तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.”

10 ‘एल्डरमैन’ को शपथ दिलाने की शुरुआत के साथ हुआ हंगामा

एमसीडी सदन में 10 ‘एल्डरमैन’ को शपथ दिलाने की प्रक्रिया शुरू किए जाने के साथ ही हंगामा होने लगा. ‘AAP’ के कई विधायक और पार्षद नारे लगाते हुए आसन के करीब पहुंच गए. उन्होंने निर्वाचित पार्षदों के बजाय ‘एल्डरमैन’ को पहले शपथ दिलाने का विरोध किया.

जवाब में BJP पार्षदों ने ‘AAP’ और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामे के बीच दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के सदस्यों पर हाथापाई का आरोप भी लगाया.

सत्या शर्मा को दिलाई गई पीठासीन अधिकारी की शपथ

बैठक की शुरुआत भाजपा पार्षद सत्या शर्मा को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर और डिप्टी मेयर पद के चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में शपथ दिलाने के साथ हुई.

शर्मा के ‘एल्डरमैन’ मनोज कुमार को शपथ लेने के लिए आमंत्रित करने पर ‘AAP’ के विधायक और पार्षद विरोध करने लगे. कई विधायक और पार्षद नारे लगाते हुए सदन में आसन के करीब पहुंच गए.

‘AAP’ पार्षदों के पीठासीन अधिकारी की मेज सहित अन्य मेज पर खड़े होकर नारेबाजी करने के बीच शपथ दिलाने की प्रक्रिया रोक दी गई. BJP के पार्षद भी मेज के आसपास जमा हो गए. इस दौरान उनके और ‘AAP’ पार्षदों के बीच तीखी जुबानी जंग देखने को मिली.

शर्मा ने बताया, “पहले सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित की गई थी. चार ‘एल्डरमैन’ ने शपथ ग्रहण की. हम जल्द बैठक करेंगे और बाकी ‘एल्डरमैन’ को पहले शपथ दिलाई जाएगी.”

ये भी पढ़ें- MCD Mayor Elections: मेयर चुनाव के दौरान भिड़े AAP-BJP पार्षद...जमकर हाथापाई, एक-दूसरे पर फेंके पर्चे

DelhiBJPAAPMCD

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?