Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली में MCD का मेयर आज यानी शुक्रवार को चुन लिया जाएगा. मेयर चुनाव (Mayor Election) के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है. दिल्ली में मेयर के चुनाव के साथ-साथ डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर्स भी चुने जाएंगे. बता दें कि दिल्ली (Delhi) में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव बैलेट पेपर के जरिए होगा. इसके लिए बैलेट पेपर का कलर कोड तय किया जा चुका है. इस चुनाव में 3 रंग के बैलेट पेपर इस्तेमाल होंगे. मेयर चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 11 बजे से शुरू होगी.
मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए कौन-कौन हैं उम्मीदवार?
मेयर पद के लिए बीजेपी की ओर से रेखा गुप्ता और आम आदमी पार्टी की ओर से शैली ओबेरॉय को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, डिप्टी मेयर के लिए बीजेपी ने कमल बागड़ी और आम आदमी पार्टी ने आले मोहम्मद इकबाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
ये भी पढ़ें: Air India: एक यात्री ने महिला पैसेंजर के कंबल पर किया पेशाब, एयर इंडिया की फ्लाइट में ऐसी दूसरी घटना
आम आदमी पार्टी के पास एमसीडी के सदन में बहुमत
मेयर चुनाव के लिए बीजेपी की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया. गौरतलब है कि दिल्ली में मेयर का चुनाव रोचक होने वाला है. आम आदमी पार्टी के पास एमसीडी के सदन में बहुमत है, ये जानते हुए भी बीजेपी ने अपना मेयर उम्मीदवार उतारा है.