Vice President Election 2022 Date : देश में उपराष्ट्रपति चुनाव(Vice President Election) की तारीख का ऐलान कर दिया गया है, 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति (Vice Presiden) का चुनाव होगा. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना 5 जुलाई को जारी होगी. उम्मीदवार 19 जुलाई तक नामांकन (Nomination) दाखिल कर सकते हैं. बता दें कि अगर उपराष्ट्रपति का चुनाव निर्विरोध रूप से नहीं हुआ तो मतदान होगा और उसी दिन वोटों की गिनती की जाएगी.
ये भी पढ़ें-Bihar News: बिहार में ओवैसी को तगड़ा झटका, RJD बनी सबसे बड़ी पार्टी
गौरतलब है कि देश में 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होना है और 21 जुलाई को नतीजे आएंगे. बीजेपी (BJP) की अगुवाई वाली NDA की तरफ से द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं विपक्ष ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को मैदान में उतारा है. दोनों ही उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके हैं. राष्ट्पति पद के द्रौपदी मुर्मू का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. बता दें कि राष्ट्रपति पद के सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बन पाई थी. इसके बाद दोनों तरफ से उम्मीदवारों का ऐलान किया गया.
ये भी पढ़ें- ताजा खबरों के लिए क्लिक करें