बुधवार रात गृहमंत्री अमित शाह (Agartala) के विमान की गुवाहाटी (Guwahatai) के गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Lokpriya Gopinath Bordoloi International Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing) कराई गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गृहमंत्री अमित शाह के विमान को अगरतला (Agartala) के महाराजा वीर बिक्रम हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी लो (Low Visisbility) थी और उनके विमान को किसी दूसरे एयरपोर्ट पर उतारने का फैसला किया गया.
ATC सूत्रों के मुताबिक खराब मौसम के चलते विमान को गुवाहाटी के इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट किया गया जहां वो सुरक्षित उतर सके. PTI की रिपोर्ट की मानें तो अमित शाह का गुरुवार को त्रिपुरा में दो रथ यात्राओं को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम है. मालूम हो कि त्रिपुरा में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके लिए बीजेपी एक्टिव मोड में आ गई है.