Bharat Jodo Nyay Yatra: भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव आगरा पहुंच गए हैं. उन्होने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के साथ लोगों का जोश बढ़ाया. उन्होने कहा कि वो दोनों दलों के लोगों का आभार जताते हैं जो भारत जोड़ो न्याय यात्रा में आए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि "राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान को लेकर चले हैं ये पूरा शहर मोहब्बत की दुकान है यहां से मोहब्बत ले जाइये और पूरी यात्रा में बांटिए. आनेवाले समय में संविधान बचाने की चुनौती है. बाबा साहेब ने जो सपना देखा था गरीब पिछड़ों के लिए उसे बीजेपी ने लूटने का काम किया है."
उन्होने कहा कि " आने वाले समय में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती हैं...हमें उम्मीद है कि INDIA गठबंधन और PDA की लड़ाई NDA को हराने का काम करेगी..."
उन्होने भाजपा हराओ, देश को बचाओ का नारा भी दिया. किसानों के मुद्दे पर उन्होने कहा कि किसान मान और सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं. जय जवान जय किसान का नारा एक बार फिर बुलंद किया जाना चाहिए"
न्याय यात्रा के साथ जुड़ने का अखिलेश यादव का निर्णय आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर काफी अहम है. कांग्रेस के साथ गठजोड़ बनाने और विपक्षी एकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है.
Bharat Jodo Nyay Yatra: आगरा में राहुल गांधी ने बताया भारत जोड़ो यात्रा में क्यों जोड़ा 'न्याय'?