Evening News Brief: एक क्लिक में देखिए TOP 10 NEWS
सेना का प्रेस कांफ्रेंस में ऐलान, अग्निपथ स्कीम नहीं होगी वापस
1- अग्निपथ स्कीम ( (Agnipath Scheme) को लेकर देशभर में हो रहे बवाल के बीच आर्मी ने रविवार को साझा प्रेस कांफ्रेस की . लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि अग्निपथ स्कीम को वापस नहीं लिया जाएगा. देश की रक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है। किसी कीमत पर वापस नहीं होगा.
2- प्रियंका का मोदी सरकार पर वार, 'अग्निपथ योजना देश के युवाओं को मार डालेगी'
अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka ganghi)वाड्रा ने रविवार को मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा ये योजना देश के युवाओं की जान लेने के साथ ही सेना को भी खत्म कर देगी. ये सरकार गरीबों और युवाओं के लिए नहीं बल्कि बड़े उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है.
3-अग्निपथ योजना पर विरोध प्रदर्शन जारी, कई जगह हिंसा हुई
अग्निपथ योजना को लेकर चौथे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा. बिहार समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में युवाओं ने प्रदर्शन किया. रविवार को भी कई जगहों से हिंसा की खबरें सामने आई.
4-अग्निवीरों को लेकर कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर बवाल शुरू
अग्निपथ योजना को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय घिर गए हैं. उन्होंने रविवार को कहा कि अगर उनको बीजेपी ऑफिस में सिक्योरिटी रखना होगा तो वो अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे.
5-जम्मू कश्मीर: सेना ने 1 आतंकी को मार गिराया, एक गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पुलिस और आर्मी के ज्वॉइंट ऑपरेशन में एक आतंकी मारा गया. आतंकवादियों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम के ऊपर हमला कर दिया था. जम्मू कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी और बताया कि एनकाउंटर अभी जारी है.
6-दिल्ली आ रहे स्पाइसजेट विमान में लगी आग, बाल-बाल बचे 185 यात्री
पटना से दिल्ली जा रही स्पाइस जेट की विमान के इंजन में रविवार को आग लग गई. इसके बाद विमान की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. पायलट की सूझबूझ के कारण 185 यात्रियों की जान बच गई.
7-नए संसद भवन में होगा संसद का शीतकालीन सत्र, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र नए संसद भवन में होगा. उन्होंने कहा हमारा प्रयास संसद के नए भवन में शीतकालीन सत्र शुरू करने का है और नए भवन में आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर साफ दिखाई देगी.
8-श्रीलंका में हालात गंभीर, फ्यूल स्टेशन पर सेना को करनी पड़ी फायरिंग
आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका (Sri Lanka) में हालात बद से बदतर होते जा रहे है. सेना (Army) ने एक ईंधन स्टेशन (Fuel Station) पर दंगा रोकने के लिए गोलियां चलानी पड़ी. इसमें चार नागरिक और 3 सैनिक घायल हो गए.
9-दीपक चाहर ने पत्नी के साथ डांस का वीडियो किया शेयर
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर ने पत्नी जया भारद्वाज के साथ अपने डांस का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए चाहर ने कैप्शन दिया, ''क्रिकेट मैच से ज्यादा प्रेशर था'.
10- रणबीर कपूर के जूते वाले सीन को लेकर अयान मुखर्जी ने दी सफाई
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर में रणबीर कपूर के जूते वाले सीन को लेकर अयान मुखर्जी ने सफाई दी. फिल्म के निर्देशक अयान ने कहा कि रणबीर कपूर मंदिर में प्रवेश नहीं करते बल्कि वह दुर्गा पूजा का पंडाल होता है.