कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor on Rajasthan Congress) में राजस्थान कांग्रेस की सियासत में चल रही खींचतान पर बयान दिया है. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंचे थरूर ने कहा कि 'लोकतंत्र में दो लोगों के बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन जब आप विचारधारा को साझा करते हैं और एक ही कारण के लिए लड़ रहे हैं.'
थरूर ने ये बयान गहलोत-पायलट (Gehlot-Pilot Conflict) तकरार को लेकर दिया. बता दें कि सचिन पायलट ने शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत पर कटाक्ष करते हुए कहा था, 'बुजुर्गों को युवा पीढ़ी के बारे में सोचना चाहिए और युवाओं को न्याय मिलना चाहिए.'
यहां भी क्लिक करें: PM Modi की सभा में फर्जी जवान!, पुलिस कर रही शख्स से पूछताछ