Bihar Politics: जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद से इस्तीफा देने और जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के सीएम बनने को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का कहना है कि, "मैं शुरू से ही यह कहता रहा हूं कि नीतीश कुमार कभी भी पाला बदल सकते हैं. यह उनका एक हिस्सा बन गया है." राजनीति के वह 'पलटूमार' हैं. लेकिन इससे (नीतीश कुमार का पंजीकरण) यह भी साबित हो गया है कि न केवल नीतीश कुमार, बल्कि भाजपा और हर दूसरा नेता भी 'पलटूमार' है. उनके (भाजपा) सदस्य जो पहले आरोप लगा रहे थे कई मुद्दों पर आज उनका स्वागत कर रहे हैं...''
प्रशांत किशोर ने कहा कि "मैंने पिछले एक साल से कई बार कहा है कि नीतीश कुमार पलटूराम हैं और पलटूराम के सरदार हैं. बिहार के जितने दल हैं वो पलटूराम हैं. बीजेपी पीएम मोदी और शाह और बीजेपी पलटूमार हैं. ये कुछ दिनों पहले तक कह रहे थे नीतीश कुमार के लिए बिहार में एनडीए का दरवाजा बंद है यानी कल तक जो नीतीश को गाली देते थे वो अब इन्हें सुशासन की प्रतिमूर्ति बताने लगेंगे यानी पूरी व्यवस्था को नीतीश कुमार ने पलटूराम बना दिया है"
Bihar Politics: नीतीश कुमार शाम 5 बजे लेंगे शपथ, बीजेपी बनाएगी दो डिप्टी सीएम